पूण्यतिथि पर नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर लगा कर गरीब लोग की मदद करते रहते और गौमाता की सेवा करते हुए

गौमाता की सेवा कर रहे डॉ चेतन पान्डेय (नेत्र चिकित्सक जिला सह संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा जौनपुर) पुत्र श्री शंकर पाल पान्डेय पैतृक गांव जगदीशपुर पोस्ट बहरीपुर तहसील बदलापुर जिला जौनपुर के निवासी है आदरणीय स्व० गंगा दीन पान्डेय जी डॉ चेतन पान्डेय जी के परदादा जी थे बह आपने जमाने में हाथी धोड़ा और रियासत परिवार की तरह रहते और जौनपुर प्रतापगढ़ एवं सुल्तानपुर में उनका काफी नाम रहा डॉ साहब जी ने उन्हीं के नाम से गंगा दीन आई सेन्टर नगर पंचायत ढकवा पट्टी प्रतापगढ़ पर संचालित किये है उनके पूण्यतिथि पर नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर लगा कर गरीब लोग की मदद करते रहते और गौमाता की सेवा करते रहते और भारतीय जनता पार्टी की राजनीति करते हैं और डॉ चेतन पान्डेय सरल और सुशील स्वभाव के ब्याक्तित्व है और समाज सेवा करते रहें आदरणीय स्व० गंगा दीन पान्डेय जी को पिण्ड दान दिया गया इस पावन पर्व पितृपक्ष पर ऐसे महापुरुष जी को उनके चरणों में शीर्ष झुका कर कोटि कोटि नमन करता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *