*टेम्पो से टकराई बाइक, हुई युवक की मौत*

*टेम्पो से टकराई बाइक, हुई युवक की मौत*
तीखी आवाज़
रिपोर्टर-प्रेम शर्मा
सरपतहां थाना क्षेत्र अंतर्गत गलगला शहीद बाजार के पास टेम्पो से हुई टक्कर के चलते बाइक सवार युवक की मौत हो गई| पट्टी नरेंद्रपुर निवासी 40 वर्षीय संजू सोनी पुत्र स्वर्गीय सूरज लाल सोनी मंगलवार को दोपहर बाद स्प्लेंडर बाइक से अपनी ससुराल कादीपुर से वापस घर लौट रहे थे|
आपको बता दें कि लखनऊ-बलिया राज मार्ग स्थित गलगला शहीद बाजार के पास टेम्पो से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए |घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुईंथा कला ले गए, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया| मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और बाजार में शोक की लहर दौड़ पड़ी| मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई| मृतक पट्टी नरेंद्रपुर बाजार में ज्वेैलरी की दुकान खोलकर अपने परिवार की जीविका चलाता था| मृतक दो पुत्र एक पुत्री का पिता था |घटना के बाद पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है| मामले में पुलिस ने मृतक के परिजन की तहरीर पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *