सुल्तानपुर जिले के थाना क्षेत्र कोतवाली देहात ग्राम सभा पितांबरपुर खुर्द के रहने वाले लाल बहादुर सरोज अपनी बेटी पूजा की

समय तिथि पर बारात भी बड़े धूमधाम से आई हुई थी। जैसे ही द्वार पूजा शुरू हुआ डीजे पर गाने को लेकर पड़ोस के रहने वाले रामधारी पुत्र बजरंगी , बृजेश उर्फ रिंकू, बजरंगी पुत्र शेरा उर्फ धीरज, विजेंद्र पुत्र शनि, सत्यनारायण पुत्र निलेश आदि लोगों ने बारातियों और घरातियों से लाठी व डंडा लेकर मारपीट करने लगे। फिर पुलिस और सम्भ्रांत लोगों के समझाने बुझाने के बाद कुछ देर बाद जब जयमाल व भोजन चालू हुआ फिर पड़ोसियों
द्वारा मारपीट चालू कर दी गई ।जिससे बारातियों में भगदड़ मच गई। पिता लाल बहादुर सरोज, पूजा , आदि परिवार के लोगों द्वारा बताया गया ।पड़ोसियों द्वारा हमारे बारातियों व घर परिवार के लोगों को मारा भी गया। और उनके द्वारा थाने पर पहले प्रार्थना पत्र भी दिया गया। सुबह बारात जाने के बाद जब हम लोग थाने पर पहुंचे। पहले तो प्रार्थना पत्र नहीं ले रहे थे। किसी तरह लिए तो। उल्टा हम लोगों के ऊपर ही पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया। जिसमें हमारे कई रिश्तेदार भी हैं । सिर्फ वह शादी में आए थे इस झगड़े से उनका कोई लेना-देना नही है। अभी तक लड़की के सुसराल के लोग सामान भी नहीं ले गए हैं। और पड़ोसियों द्वारा हम लोगों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जिससे हमारा पूरा परिवार सदमे में है। और प्रशासन हम लोगों की कोई मदद नहीं कर रहा है। हम लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है ।पीड़ित के परिवार के लोगों ने पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर से न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में जब क्षेत्राधिकारी लंभुआ से बात की गई। उन्होंने बताया जांच की जा रही है। जो सही होगा वही होगा बेगुनाहों को फसाया नहीं जायेगा। और दोषियों को बक्सा भी नहीं जाएगा।