*दबंगों ने लाइनमैन को लात घूंसो से पीटा*
तीखी आवाज़
रिपोर्टर-प्रेम शर्मा
शाहगंज खुटहन थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेैला बाजार में शनिवार को अवर अभियंता फरहान आलम के नेतृत्व में लगाए गए विद्युत बिल वसूली कैंप में चार मनबढ़ युवकों ने प्राइवेट लाइनमैन को लात घूंसो से पीट दिया| घायल ने दो नामजद सहित चार के खिलाफ थाने में तहरीर दी है| पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है| आपको बता दें कि पिलकिछा पावर हाउस पर प्राइवेट लाइनमैन के पद पर तैनात विनोद मौर्या ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है, कि वह कैंप में बैठा था की तभी चार युवक वहाँ पहुंच गाली गलौज देने लगे| विरोध करने पर उसपर लात घुंसो से हमला बोल दिए, वहां पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया| हमलावरों ने उसकी जेब में रखा पाँच हजार चार सौ रुपये भी छीन लिये और हमले में मारने पीटने से उसके पेट और सीने में आंतरिक रूप से गंभीर चोटें आई हैं, जिसका उपचार चल रहा है |थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है|
*दबंगों ने लाइनमैन को लात घूंसो से पीटा*
