*ब्लॉक संयोजिका श्रीमती पूनम जायसवाल जी के नेतृत्व में अटेवा करंजाकला की मासिक बैठक संपन्न*

*ब्लॉक संयोजिका श्रीमती पूनम जायसवाल जी के नेतृत्व में अटेवा करंजाकला की मासिक बैठक संपन्न*

प्रेम शर्मा

जौनपुर: अटेवा करंजाकला की मासिक बैठक ब्लॉक संयोजिका श्रीमती पूनम जायसवाल जी के नेतृत्व में सद्भावना पुल स्थित नवदुर्गा मंदिर में संपन्न हुई|

इस बैठक में मुख्यतः सदस्यता अभियान पर बल दिया गया| जिस पर सभी पदाधिकारी सदस्यता ग्रहण करने एवं नए सदस्यों को जोड़कर अटेवा करंजाकला परिवार को मजबूत बनाने का संकल्प लिया|

जिला पदाधिकारी द्वारा आगामी रोष मार्च की सफलता पर रणनीति बनाई गई तथा समस्त सम्मानित शिक्षक भाई, शिक्षिका बहनों एवं समस्त शिक्षा कर्मचारियों से अपील की गई की इस रोष मार्च को सफल बनाने के लिए आप सभी 1 अगस्त 2025 को अधिक से अधिक संख्या में जिला मुख्यालय पर पहुंचकर आदरणीय श्री “बंधु जी” के हाथों को मजबूती प्रदान करें|

*यह रोष मार्च पुरानी पेंशन बहाली के लिए*:-

यह जलते हुए दिलों का सैलाब है !

जो अब धैर्य नहीं परिवर्तन चाहता है!!

बैठक में श्री संदीप चौधरी (मंडल महामंत्री), श्री इंदु प्रकाश यादव (जिला महामंत्री) श्री टी.एन. यादव (जिला कैडेट प्रभारी) श्री जगदीश यादव, श्री प्रदीप कुमार चौहान (जिला सह कैडेट प्रभारी द्वय)श्रीमती पूनम, बबीता जी, नीतू जी, श्री निलेश उपाध्याय, जयसिंह यादव, सौरभ श्रीवास्तव, राहुल शर्मा, अमरनाथ यादव, अभिलव श्रीवास्तव एवं लक्ष्मीकांत जी उपस्थित थे|

ब्लॉक अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय जी के द्वारा इस बैठक का शानदार संचालन किया गया|

अंत में अटेवा करंजाकला की मासिक बैठक के समापन पर सभी पदाधिकारियों का हृदय से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *