डॉ. सौम्या सिंह को नीट (पीजी)में 40वीं रैंक
सिंगरामऊ के बेटी ने ऑल इंडिया में 40वीं रैंक प्राप्त किया
सिंगरामऊ (जौनपुर)।अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली द्वारा आयोजित स्नातकोत्तर (एमडी,एमएस) प्रवेश परीक्षा 2024 में डॉ.सौम्या सिंह ने 40 वीं रैंक प्राप्त की। सौम्या के पिता संजय कुमार सिंह राजा हरपाल सिंह इंटर कॉलेज सिंगरामऊ में प्रवक्ता पद पर तैनात हैं। डॉ. सौम्या सिंह की प्रारंभिक शिक्षा वाराणसी में हुई थी।मौजूदा समय में उत्तराखंड एम्स से एमबीबीएस कर चुकी हैं। सौम्या सिंह को सिंगरामऊ रियासत के कुँवर जय सिंह (जयबाबा), कुँवर मृगेंद्र सिंह (शिवबाबा), प्रो.अजय कुमार सिंह, बजरंग प्रताप सिंह, वरुण सिंह, पंकज सिंह, बीर बहादुर सिंह, धर्मेंद्र सिंह प्रधान सहित सैकड़ों लोगों ने उनके आवास पर पहुंच कर बधाई दी।