*पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर अपराधी मोहम्मद उमर के पैर में लगी गोली, दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर हुआ फरार*

*पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर अपराधी मोहम्मद उमर के पैर में लगी गोली, दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर हुआ फरार*
*************************
अरुण कुमार जायसवाल
*जिला ब्यूरो तीखी आवाज 24.in जौनपुर*


पुलिस अधीक्षक जौनपुर डा. अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी केराकत के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर फूलचंद पाण्डेय व चौकी प्रभारी कस्बा उपनिरीक्षक रवि प्रकाश मय हमराह द्वारा रात्रि में विथर मोड़ के पास वाहन तथा संदिग्धों की चेकिंग की जा रही थी मुखबिर खास की सूचना मिली कि एक मोटर साइकिल से दो व्यक्ति आजमगढ़ से जौनपुर की तरफ आ रहे हैं जो नशीला मादक पदार्थ की तस्करी करते हैं और उनके पास हथियार भी है मुखबिर की सूचना पर भरोसा जताते हुए थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर मय हमराही कर्मचारीगण के लिलहा मोड़ के पास खड़े थे की आजमगढ़ की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी। मोटरसाइकिल नजदीक आने पर थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर मय हमराही कर्मचारीगण द्वारा टार्च की रोशनी से रुकवाने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति अपने आप को घिरता देख तेज गति से भगाना चाहे ,जिससे मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गई तथा एक बदमाश वहाँ से अंधेरा का फायदा उठाते हुए बच कर भाग गया। दूसरे बदमाश को पुलिस बल द्वारा आत्मसमर्पण करने के लिये कहा गया तो बदमाश द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से एक फायर कर दिया गया। बदमाश के फायर से पुलिस टीम बाल बाल बच गई पुलिस टीम द्वारा बदमाश को आत्मसमर्पण करने के लिए बार बार कहा गया लेकिन बदमाश पुलिस टीम पर दोबारा फायर करने लगा आत्मरक्षार्थ थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर द्वारा फायर किया गया, जिससे एक गोली बदमाश के पैर में लगी जिससे वह घायल हो गया, जिसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम मोहम्मद उमर उर्फ उमर खान पुत्र सुहेल अहमद निवासी चोरसंड थाना गौराबादशाहपुर बताया। घायल बदमाश के पास से एक मोटरसाइकिल बिना नंबर, एक देशी तमंचा एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक खोखा कारतुस व एक मिस कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। घायल बदमाश को उपचार हेतु सीएचसी चोरसण्ड गौराबादशाहपुर रवाना किया गया,जहाँ से डॉक्टर ने प्रथम उपचार कर बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया. फरार बदमाश की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *