*प्रतापगढ़ थाना आसपुर देवसरा के अंतर्गत चोरों ने तीन घरों को बनाया निशाना,नकदी समेत लाखों के जेवरात लेकर हुए फरार*

प्रतापगढ़ जिले के थाना आसपुर देवसरा क्षेत्र के अंतर्गत दो गाँव में मंगलवार की रात चोरों ने तीन घरों के पीछे से दीवार तोड़कर दाखिल होते हुए हजारों रुपये की नकदी समेत जेवरात पार कर दिए। बुधवार सुबह आंख खुलने पर बिखरे पड़े सामान को देख गृह स्वामियों के होश उड़ गए, पड़ोसियों से चर्चा करने पर तीन घरों में चोरी का मामला सामने आए। पीड़ितों ने थाना आसपुर देवसरा थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देते हुए राजफाश किए जाने की मांग की है मंगलवार की रात बनबीरपुर व पड़ोसी गाँव महड़ौरा में चोरों ने एक के बाद एक तीन घरों में पीछे से दीवार तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। यहां बड़ी सफाई के साथ शातिर चोरों ने बड़े बक्से में रखे दो छोटा बक्सा घर से 50 मीटर खेत में तोड़कर बक्सों में रखे जेवरात व नकदी पार कर ली। बनबीरपुर गांव निवासी वृजभान गौतम ने बताया कि उनके घर के पीछे वाले कमरे में रखी बक्से में 40 हजार की नकदी व लाखों रूपये के जेवरात रखे थे। जिन्हें चोरों ने पार कर दिया और छोटे बक्से व पेटी को घर से 100 मीटर दूर ले जाकर खेत में तोड़कर सारा सामान ले गए है। वहीं पड़ोसी गाँव महड़ौरा निवासी खदेरू गुप्ता पुत्र मगरू ने बताया कि आगे के दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुसे चोरों ने दो अटैची व एक बक्सा खेत में ले जाकर उसमें रखा सोने-चांदी के जेवर चुरा ले गये । । तीसरी घटना गोविन्द पुत्र मनोगी ने बताया कि चोर उनके घर से बक्सा उठा ले गए थे। जिसे वह पड़ोस के खेत में फेंक कर उसमें रखी 10 हजार की नकदी व सोने, चाँदी के जेवर चुरा ले गये । एसओं सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि मौके पर पुलिस को भेजा गया है। जांच की जा रही है। जल्द ही चोरी का राजफाश किया जाएगा।