*सिगरामऊ हाई टेंशन तार की चपेट में आकर हुई दो नवयुवको की मौत के मामले में विधायक ने मृत दोनों युवकों के परिजनों को दिया 5 -5 लाख रुपए की सहायता राशि*
*************************
शिवपूजन मिश्रा
*संवाददाता- तीखी आवाज, 24.in बदलापुर*
सिंगरामऊ
विद्युत विभाग की लापरवाही से हाईटेंशन तार की चपेट में आने से सिंगरामऊ में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई थी। आपको बताते चलें कि बीते 4 जुलाई को हाई टेंशनतार की चपेट में आने से बछुआर गांव निवासी रविशंकर तिवारी 22 वर्ष और श्याम सिंह यादव 22 वर्ष की सिगरा मऊ बाजार से वापस आते समय घटनास्थल पर ही तड़प तड़प कर मौत हो गई थी। घटना के 4 महीने बाद परिजनों को मुआवजा मिला। मंगलवार को दोनों मृतकों के परिवारजनों को स्थानीय विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने घर पहुंच कर पांच- पांच लाख रुपए का स्वीकृति पत्र दिया और बताया दोनों के परिवार जन के खाते में पांच पांच लाख रुपए पहुंच गए है। मौके पर उपस्थित बिजली विभाग के अधिकारियों को दोनों मृतकों के परिवार के एक- एक व्यक्तियों को संविदा पर नियुक्त करने का निर्देश दिया। इस मौके पर अधिशाषी अभियंता रमेश चंद्र, एसडीओ
कौशल कुमार, नरसिंह तिवारी, बलराम मिश्र, विनोद तिवारी, सत्यम मिश्र, अम्बुज
तिवारी, राहुल मिश्र सहित आदि ग्रामीण व क्षेत्रवासी मौजूद रहे। विधायक रमेश मिश्रा द्वारा किए गए इस प्रयास से जहां परिजनों के आंसू पूछने के काम करेंगे वहीं विधायक रमेश मिश्रा के इस प्रयास की चारों तरफ सराहना हो रही है।