*प्रतापगढ़ नगर पंचायत ढकवा टावर पर आकाशी बिजली गिरने से,3 दिनों से मोबाइल नेटवर्क बंद।*
आसपुर देवसरा क्षेत्र के ढकवा नगर पंचायत के वार्ड नं 7 छतौना में स्थित एयरटेल कंपनी के टावर पर शनिवार रात लगभग 9 बजे तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरने से इलेक्ट्रॉनिक सामान जल गये और टावर का संचालन बंद हो गया,
 जिससे नगर छतौना क्षेत्र के एयरटेल उपभोक्ताओं के मोबाइल से नेटवर्क ने काम करना बंद कर दिया, जिससे उपभोक्ताओं को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
जिससे नगर छतौना क्षेत्र के एयरटेल उपभोक्ताओं के मोबाइल से नेटवर्क ने काम करना बंद कर दिया, जिससे उपभोक्ताओं को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। 
एयरटेल कंपनी के जेई उमाकांत यादव ने बताया कि पावर फांट,ट्रांसफार्मर और विटीयस पूरी तरह से जल गया है नया समान लखनऊ से आ गया है लगाया जा रहा है जल्द ही क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या समाप्त हो जायेगी।

 
									 
		 
		 
		