*जमऊपट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जल जमाव से स्वास्थ्य कर्मियों का कमरे से निकलना हुआ दूबर, रिहायशी घरों में विषैले जंतु घुसे*
*************************
*शिवपूजन मिश्रा*
*संवाददाता- तीखी आवाज 24.in बदलापुर*
बदलापुर व आसपास के क्षेत्र में दो दिनों से हो रही लगातार वर्षा से निचले इलाकों में पानी भर गया है । निचले इलाकों में पड़ने वाला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद जमऊपट्टी अस्पताल परिसर तीन दिशाओं से पानी से पूरी तरह गिरा हुआ है।
अस्पताल के डॉक्टर व स्टाफ के रिहायशी कमरों तक पानी भरा हुआ है। जिससे विषैले जंतु रिहाईसी घरों में जाकर शरण ले रहे हैं।
अस्पताल के दक्षिण तरफ तालाब है जिसमें दूर-दूर तक का पानी आकर जमा होता है जो इस समय पूरा लबालब भरकर अस्पताल परिसर तक फैल गया है ।
