*थाना मडियाहूं व सिकरारा की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान एक अभियुक्त हुआ घायल दूसरा फरार*
माता चरण पांडे
*संवाददाता तीखी आवाज 24.in मछली शहर*
पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी मडियाहूं के कुशल पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में थाना मडियाहूं व थाना सिकरारा की संयुक्त टीम द्वारा हत्या के प्रयास एवं रंगदारी मांगने वाले प्रकरण में प्रकाश में आये वांछित अभियुक्तों की तलाश मे चेंकिग की जा रही थी कि चेकिंग के दौरान ग्राम मोकलपुर बाबागंज में अपराधी विशाल मिश्रा को पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस पर फायरिंग करने के उपरान्त आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा फायरिंग करने से अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगने से चोटिल हो गया, जिसको गिरफ्तार करते हुए उसके जीवनरक्षार्थ तत्काल पुलिस अभिरक्षा में ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया। अभियुक्त के कब्जे से एक देशी तमन्चा.315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 02 खोखा .315 बोर व एक स्पैलेंडर प्लस मोटर साइकिल ( बिना नम्बर प्लेट) तलाशी मे 700 रुपया बरामद किया गया। दूसरा बदमाश नमन सिंह पुत्र अनिल सिंह निवासी ग्राम पहसना थाना सिकरारा जनपद जौनपुर अंधेरे का लाभ लेकर भागने में सफल रहा, पुलिस टीम द्वारा भागे बदमाश की तलाश की जा रही है।

 
									 
		 
		 
		