*रेस्टोरेंट मालिक की चेन छीनकर भाग रहे बदमाश पीछा करने पर बुलेट छोड़कर भागे पुलिस जांच पड़ताल में जुटी*
*************************
शिवपूजन मिश्रा
*संवाददाता- तीखी आवाज, 24.in बदलापुर*
बदलापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के बदलापुर घनश्यामपुर रोड पर स्थित अंडरपास ओवर ब्रिज पुलिया से आगे गांव के पूर्व प्रधान व अंशिका रेस्टोरेंट के मालिक नागेंद्र प्रसाद तिवारी दुकान पर बैठे थे। इसी बीच बुलेट सवार दो बदमाश पहुंचे। एक बुलेट स्टार्ट कर उस पर बैठा रहा, दूसरा मिठाई लेने की बात कहते हुए दुकान मालिक के पास पहुंचा। व्यवसायी जैसे ही मिठाई का वजन कर रहा था, बदमाश पीछे से चेन छीनकर भागने का प्रयास कर रहे थे तभी दरिया दिली दिखाते हुए मौके से चेन छीन कर भाग रहे बदमाशों की बुलेट दुकान मालिक ने खींच कर गिरा दी अपने को घिरा जान जान बदमाश बुलेट छोड़कर पैदल फरार हो गए । घटना स्थल पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने बुलेट को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है। वही कब्जे में ली गई बुलेट के आधार पर शीघ्र ही घटना में शामिल बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे।