*प्रतापगढ़ पट्टी आगामी सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कथा के आयोजन की तैयारियां जोरों पर*

प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील क्षेत्र के रामपुर खागल गांव में आगामी अक्टूबर माह मे आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा एवं स्मृति महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर देखी जा रही है, ऐसे में जनपदवासी इस भव्य व दिव्य विशाल महोत्सव को ले कर अत्यंत ही उत्साहित दिख रहे हैं । आगामी 18 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक चलने वाले श्रीमद् भागवत कथा एवं स्मृति महोत्सव को कहने स्वयं आधुनिक युग के तुलसीदास कहे जाने वाले तुलसीपीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी रामनंदाचार्य रामभद्राचार्य जी महाराज पधार रहे हैं । कथा को सफल बनाने हेतु तुलसीपीठाधिश्वर के उत्तराधिकारी युवाचार्य रामचंद्र दास महाराज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्वयंसेवको के साथ विशेष चर्चा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए कहा कि यह आपका अपना कार्यक्रम है, देशभर के कोने कोने से हमारे अतिथि के रूप मे संत महात्मा कार्यक्रम को सुशोभित करने आयेंगे, इसलिए आयोजित कार्यक्रम में किसी भी प्रकार से कोई अव्यवस्था न होने पाए इस पर ध्यान देना है ।
इसी क्रम में आगे वार्तालाप के दौरान आचार्य रामचंद्र दास जी ने स्वयंसेवकों के साथ बैठक कर निर्देश दिया कि कथा का प्रचार प्रसार घर घर जाकर करें तथा सभी प्रचारकगण अपने साथ हल्दी एवं अक्षत और पत्रक के साथ घर-घर जावे और उन्हें सब परिवार आमंत्रित करें!