टूटी रेल पटरी पर गुजर गयी सुहेलदेव एक्सप्रेस ट्रेन
सिंगरामऊ के हरपालगंज रेलवे स्टेशन के पास टूटी रेल पटरी के चलते ढाई घंटे बाधित रहा आवागमन
डॉ संजय सिंह
सिंगरामऊ। स्थानीय हरपालगंज रेलवे स्टेशन के पूरब रजनीपुर रेलवे क्रासिंग के पास सोमवार की सुबह सात बजकर दस मिनट पर रेलवे पटरी टूट जाने से ट्रेनों का आवागमन ढाई घंटे तक बाधित रहा। ट्रैक टूटने की जानकारी तब हुई
जब वहाँ से सुहेलदेव एक्सप्रेस ट्रेन गुजरते समय तेज आवाज आई। जिसे सुनकर रजनीपुर क्रासिंग पर मौजूद गेटमैन ने वहाँ जाकर देखा तो पटरी टूटी हुई मिली जिसकी सूचना स्टेशन पर दी।
वहाँ तैनात स्टेशन मास्टर कृष्णा नंद पांडेय ने रजनीपुर रेलवे क्रासिंग के पास रेल पटरी टूटने की सूचना कंट्रोल रूम, टीआई, आरपीएफ सहित स्थानीय थाने को भी दे दी है। दिल्ली से आ रही सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन को हरपालगंज रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया है।
