*पाँच सौ रुपये रिश्वत लेती महिला लेखपाल निलंबित*
प्रेम शर्मा
शाहगंज तहसील के एक प्रमुख कार्यालय में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है यहां तैनात एक महिला लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो सामने आया है इसके बाद एसडीएम ने संज्ञान में लेते हुए निलंबित कर दिया| स्थानीय तहसील में तैनात लेखपाल रेनू गुप्ता एसडीएम कार्यालय स्थित आफिस में जन्म प्रमाण पत्र बनाने का कार्य कर रही थी। इसी दौरान किसी किसान से जन्म प्रमाणपत्र बनाने के नाम पर 500 रुपये घूस मांगते और लेते समय का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो की खबर को लेकर तहसील परिसर में हड़कंप मच गया। सूत्रों की माने तो एसडीएम की बहुत खास है घूस लेने वाली लेखपाल। इसकी चर्चा तहसील परिसर में जोरों पर है। उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया ने बताया कि घूस लेने और मांगने के वीडियो को संज्ञान में लेकर संबंधित लेखपाल रेनू गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में जांच के निर्देश दिए गए हैं |वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है|