*मरगुपुर गांव निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता धीरेंद्र सिंह( दादा) के निधन पर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर*
*************************
शिवपूजन मिश्रा
*संवाददाता- तीखी आवाज 24.in बदलापुर*
सिंगरामऊ (जौनपुर) क्षेत्र के मरगुपुर गाँव निवासी बरिष्ठ भाजपा नेता 80 वर्षीय धीरेंद्र बहादुर सिंह दादा का गुरुवार की सुबह उनका लखनऊ में इलाज के दौरान निधन हो गया। शव पैतृक गांव मरगूपुर गाँव स्थित आवास पर पहुँचने पर सैकडों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। वे मुंबई के उद्योगपति पंकज सिंह बंटी व भाजपा नेता विवेक सिंह राजा के पिता थे। उनके निधन पर मेजर अमर बहादुर सरस्वती सिंह गर्ल्स इंटर कालेज, राजा हरपाल सिंह इंटर कालेज, सल्तनत बहादुर इंटर कालेज बदलापुर में उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए बंद कर दिए गये। उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने वालों में बीएचयू के पूर्व अध्यक्ष चंचल सिंह, चेयरमैन कुँवर वीरेंद्र प्रताप सिंह, ब्लाक प्रमुख महराजगंज विनय कुमार सिंह, ज्ञानंजय सिंह, अमित कुमार सिंह, प्रधान विनय कुमार सिंह, दीपक सिंह सैकड़ो लोग रहे। आपको यह भी बताते चलें कि वरिष्ठ भाजपा नेता श्री धीरेंद्र बहादुर सिंह (दादा) सिगरामऊ स्थित मेजर अमर बहादुर सरस्वती सिंह गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रबंध समिति के सदस्य व विद्यालय परिवार के मार्गदर्शक भी रहे। उनके आकस्मिक निधन पर विद्यालय परिसर में एक शोक सभा आयोजित कर 2 मिनट का मौन रखकर विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों तथा छात्र-छात्राओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।