*ज्योतिषी डॉ रमेश तिवारी चर्चित हत्याकांड में सभी दोषियों को मिली उम्र कैद की सजा 13 आरोपियों में एक की हो चुकी है मौत*
*************************
अरुण कुमार जायसवाल
*जिला संवाददाता- तीखी आवाज, 24.in जौनपुर*

जनपद जौनपुर के सरपतहा थाना क्षेत्र के ऊंचगांव में ज्योतिषी डॉक्टर रमेश तिवारी चर्चित हत्याकांड में, माननीय न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ रूपाली सक्सेना ने सभी 13 आरोपियों को उम्र कैद तथा 30 हजार रुपए का अर्थ दंड से दंडित किया है। 13 आरोपियों में एक की मौत पहले हो चुकी है। तथा एक आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मार गिराया जा चुका है। आपको बताते चलें कि 15 नवंबर 2012 को पुलिस की वर्दी में आए बदमाशों ने ज्योतिषी रमेश तिवारी को उनके घर पर ही गोलियों से छलनी कर दिया था । ज्योतिषी डॉक्टर रमेश तिवारी की उस समय की सरकार की सत्ता पक्ष में काफी मान जान था। भाई उमेश तिवारी ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करवाया था । पुलिस की छानबीन व मुखवीर की सूचना तथा आरोपियों के मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर शूटर विपुल सिंह, हत्या के षड्यंत्र में धीरेंद्र सिंह, झारखंडे सिंह, सूबेदार सिंह, कौशल किशोर सिंह, विजय बहादुर सिंह, वीरेंद्र बहादुर सिंह, लाल शंकर उपाध्याय, अमित उर्फ पंडित, अरविंद, शैलेंद्र, तन्नू सिंह, अमरजीत सिंह का नाम प्रकाश में आया।एक आरोपी झारखंडे सिंह की मृत्यु हो चुकी है। शूटर शेर बहादुर सिंह की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो चुकी है। पूर्व में 13 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र पुलिस ने प्रस्तुत किया था। इसमें सभी गिरफ्तार हुए थे। सभी की जमानत हुई थी। आरोपी धीरेंद्र सिंह की जमानत सुप्रीम कोर्ट से हुई थी। मंगलवार को उक्त माननीय न्यायालय ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद सभी आरोपियों को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास सहित ₹30 हजार के अर्थ दंड से दंडित किया है।