*सिगरामऊ बरैया गांव के पास युवक पर चाकू से हुए जानलेवा हमले में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने घाघरपारा नहर पुलिया के पास से किया गिरफ्तार*
*************************
शिवपूजन मिश्रा
*संवाददाता -तीखी आवाज, 24.com बदलापुर*
सिगरामऊ थाना क्षेत्र के बरैया गांव के पास विगत दिनों हुए युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर घायल करने वाले वांछित अभियुक्त नाबीर शेख पुत्र इंसाफ अली निवासी ग्राम कौशलपुर थाना आसपुर देवसरा जिला प्रतापगढ़ के विरुद्ध थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 106 / 2024 से संबंधित अभियुक्त को सिगरामऊ पुलिस ने घाघरपारा नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त का चालान न्यायालय भेज दिया है।