खडी़ ट्रेलर में बाइक सवार युवक जा घुसा हुई मौत :-
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
तीखी आवाज़
संवाददाता- प्रेम शर्मा, शाहगंज, जौनपुर,
मंगलवार 16 मई 2023
शाहगंज तहसील में बीती रात लखनऊ बलिया राजमार्ग पर दोस्त की पार्टी से लौट रहे युवक की दर्दनाक मौत हो गई युवक की बाइक सड़क के किनारे खड़ी ट्रेलर में जा घुसी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया |
जानकारी के मुताबिक सौरभ यादव (19 वर्ष )पुत्र राजित राम यादव निवासी जुनेदपुर थाना सरपतहां सोमवार रात अपने दोस्त के यहां जन्मदिन पार्टी में सम्मिलित होने गया था वहां से वह देर रात घर वापस आ रहा था तभी लखनऊ बलिया राजमार्ग पर स्थित दिवाकर फिलिंग स्टेशन के सामने ढाबे पर पहले से खड़ी ट्रेलर में बाइक समेत जा घुसा स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस युवक को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुईंथा कला ले आई यहां पर कोई डॉक्टर उपलब्ध न होने पर कंपाउंडर द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान ही मौत हो गई |पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और विधिक कार्यवाही में जुट गई |पुलिस ने ट्रेलर एवं चालक को हिरासत में ले लिया |युवक की मौत की सूचना पाकर परिवार में कोहराम मच गया |