*कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर बिना अधिकार फर्जी मुवाहिदा करने/कराने वाले छः वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

*कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर बिना अधिकार फर्जी मुवाहिदा करने/कराने वाले छः वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

*************************

 

 

*माता चरण पांडे*

*संवाददाता- तीखी आवाज, 24.com मछली शहर*

 

 

पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डॉ अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये सघन अभियान के क्रम मे श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कुशल निर्देशन तथा श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय मछलीशहर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर सत्य प्रकाश सिंह के मार्गदर्शन में उ0नि0 श्री अखिलेश कुमार यादव मय हमराही हे0का0 रणजीत यादव, का0 राम सिंह, म0का0 प्रतिमा गुप्ता के मुखबिरी सूचना पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 296 /22 धारा 419,420,467,468,471,120B. IPC में नामजद 6 नफर अभियुक्तगण गुफरान पुत्र सलमान आदि ,निवासी मोहल्ला कजियाना कस्बा व थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर से गिरफ्तार किया गया। बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्ता को मा0 न्याया०के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *