*समोसा, चाय नास्ता और कमीशन के चक्कर में रोडवेज की बसें घंटों रुक रही हैं गोकुल ढ़ाबे पर, यात्री परेशान*

*समोसा, चाय नास्ता और कमीशन के चक्कर में रोडवेज की बसें घंटों रुक रही हैं गोकुल ढ़ाबे पर, यात्री परेशान*

*************************

माता चरण पांडे

*संवाददाता तीखी आवाज 24.com मछली शहर*

 

मछली शहर

एक तरफ प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार रोडवेज सेवा को सुगम बनाने के लिए रोडवेज डिपो के अंदर लाखों रुपया खर्च करके यात्रियों के लिए टी स्टॉल व नाश्ता पानी की व्यवस्था डिपो के अंदर ही कर रही हैं । यात्रियों को बाहर भटकने की जरूरत ना पड़े दिल्ली मुंबई व कोलकाता से चलकर प्रयागराज आते हैं इसके बाद मुंगरा बादशाहपुर गोरखपुर आजमगढ़ शाहगंज जौनपुर जाने के लिए प्रयागराज डिपो की बसें पकड़ रहे हैं कि हमारी यात्रा सुखमय हो और हम अपने यथा स्थान तक पहुंचे लेकिन रास्ते में जहर खुरानी के शिकार भी हो जा रहे हैं। लेकिन होंगे भी क्यों नहीं रोडवेज के ड्राइवर व कंडक्टर थोड़े से कमीशन के चक्कर में जौनपुर और प्रयागराज के बॉर्डर पर उससे थोड़ा और आगे अरवासी गोकुल रेस्टोरेंट एंड ढाबे पर सारी बसें रोककर नाश्ता पानी कर रहे हैं। नान स्टाप बसें गोकुल रेस्टोरेंट पर रुकती हैं। गोकुल रेस्टोरेंट पर 5 रूपये की चाय सीधे 10 रूपये में दे रहे हैं 5 रूपये का समोसा सीधे 10 रूपये में 10 रूपये की चाउमीन सीधा 40 रूपये में बेचा जा रहा है । ग्राहकों को लूटने का काम रोडवेज के चालक और प्रचालक चन्द रुपए के लिए बखूबी कर रहे हैं लोगों का कहना है कि इन्हीं रेस्टोरेंट और ढाबा के आसपास से लोग जहर खुरानी के भी शिकार हो रहे हैं। यात्रियों को प्रयागराज ट्रेन पकड़ना हो लेकिन चालक परिचालक को कोई परवाह नही है। उन्हें तो फ्री मे समोसा और चाय नास्ता मिल रहा है। यात्रियों की ट्रेन चाहे छूट जाए लेकिन घंटों रोडवेज की बसे वहीं पर खड़ी रहेगी। चालक परिचालक के कानों पर जूं तक नहीं रेगता । कुछ लोगों का दबी जुबान कहना यहां तक है कि ढाबे का कमीशन उच्च अधिकारियों तक शायद पहुंच रहा है इसलिए यह खेल सालों से चल रहा है तभी अधिकारी चुप्पी साधकर बैठ गए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *