*बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान फूटा गुस्सा*
उपभोक्ता पहुंचे कनेक्शन कटवाने पॉवर हाउस_
मंगेश कन्नौजिया
सिकरारा जौनपुर I
बिजली के समस्या से जूझते हुए परेशान सिकरारा छेत्र के तमाम उपभोक्ता व किसान सिकरारा पावर हाउस पहुंच कर विभागीय अधिकारियों से अपने अपने कनेक्शन कटवाने की किए अपील स्थानीय छेत्र के शाहपुर,ककोहिया,मीठेपार, रामनगर, फीडरों पे बिजली कटौती से परेशान उपभोक्ता किसान पंकज सिंह, राजीव सिंह लोहिया, मनोज सिंह बंभोले, विनय सिंह, भैया लाल ग्राम प्रधान शेरवा, दीनानाथ सिंह छेदी, मैनेजर सिंह, पंचम,सुदीप जयसवाल,देवेंद्र तिवारी,सभाजीत यादव, अंबुज मिश्रा, सैकड़ों उपभोक्ता छेत्र के तमाम फिडरो से ग्रामीण सिकरारा पॉवर हाउस पहुंचे और पावर हाउस पर कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं मिला जिससे ग्रामीण और आक्रोशित हो गए और नारे बाजी करने लगे ग्रामीणों का कहना है की बिजली पूरे 24 घंटे के अंदर दो तीन घंटे भी नही मिल रहे हैं इस कटौती से परेशान होकर ग्रामीण जिला के विभागीय आलाधिकारियों को जब फोन लगाते हैं तो लगभग फोन ऑफ मिलता हैं मौके के अगर छोटे कर्मचारियों से बात की जाती हैं तो उनका कहना हैं की हमें जिले से बिजली कम मिल रही हैं हम लोग एक एक फीडर बारी बारी से चलाते हैं जिस वजह से पर्याप्त बिजली हर फिडरो पर भाई मिल पाती हैं । ओ भी अपने हाथ खड़े कर पल्ला झाड़ लेते हैं अब इस समस्या से जूझ रहे किसान व उपभोक्ता सरकार के बिजली बेवस्था पर सवालिया निशान लगा रही हैं ।