*करेंन्ट की चपेट में आने से युवती झुलसी*

*करेंन्ट की चपेट में आने से युवती झुलसी*

********************************

प्रेम शर्मा

संवाददाता-तीखी आवाज़ 24.in शाहगंज, जौनपुर

जौनपुर थाना खेतासराय अंतर्गत मानीकला गांव में युवती धान की रोपाई के लिए खेत में गई थी हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गई और करंट लगने से बुरी तरह झुलस गई आनंन-फानन में लेकर परिजन उसे अस्पताल पहुंचे |युवती की हालत को गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया |

आपको बता दें कि खेतासराय थाना अंतर्गत मानी कला ग्राम निवासी मीना 20 वर्ष पुत्री लालता प्रसाद रविवार दोपहर खेत में धान की रोपाई करने के लिए गई थी | वहां उसने नीचे लटके 11000 हाई वोल्टेज तार पर ध्यान नहीं दिया और नजदीक पहुंचने पर बिजली के करंट की चपेट में आ गई |और झटका लगते ही युवती गंभीर रूप से झुलस कर अचेत हो गई | डॉक्टरों के मुताबिक उसके चेहरे और सीने का बड़ा हिस्सा बुरी तरह झुलस गया है |फिलहाल युवती का इलाज जारी है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *