*प्रतापगढ़ / नगर कोतवाली युवक की संदिग्ध हालात में मौत परिवार वालों ने डीएम आवास पर किया प्रदर्शन*
*दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप पुलिस से की गिरफ्तारी की मांग*
प्रतापगढ़ में नगर कोतवाली क्षेत्र में 22 वर्षीय युवक आर्यन सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद रिपोर्ट से असंतुष्ट होकर प्रदर्शन किया। परिजनों और सैकड़ों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी आवास पर नारेबाजी शुरू कर दी। इसमें महिलाओं समेत स्थानीय लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। जिलाधिकारी संजीव रंजन से युवक के परिजनों ने दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की। डीएम ने वीडियोग्राफी के साथ दोबारा पोस्टमार्टम करने का आदेश दिया।घटना गुरुवार की है। आर्यन कोटा में कोचिंग कर रहा था, दस दिन पहले घर लौटा था। वह अपने दोस्त शौर्य सिंह के घर गया था, ले
किन बाद में शौर्य सिंह ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने आर्यन को मृत घोषित कर दिया। आर्यन के परिजनों ने हत्या का आरोप शौर्य सिंह और उसके दोस्तों पर लगाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, लेकिन रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं होने के कारण परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की वहीं, नगर कोतवाली पुलिस ने मामले में एक लड़की और तीन युवकों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। आगे की जांच जारी है। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। सैकड़ों लोग जिलाधिकारी आवास पर जमा हो गए हैं और उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। आंदोलन कर रहे लोगों का कहना है कि जब तक आर्यन के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया जाता और दोबारा पोस्टमार्टम नहीं कराया जाता, उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए डीएम आवास पर भारी सुरक्षा बल तैनात किया है।