*अनुराग यादव हत्याकांड में परिजन जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक जौनपुर से मिले लगाई न्याय की गुहार*
*************************
अरुण कुमार जायसवाल
*जिला संवाददाता तीखी आवाज 24.in जौनपुर*
चर्चित अनुराग यादव हत्याकांड को 6 दिन बीत जाने के बाद उचित कार्यवाही न होने पर नाराज परिजन सोमवार को जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा से कलेक्ट्रेट सभागार में मुलाकात कर हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाईकी की मांग की।
पीड़ित परिजनों ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस आरोपियों को बचा रही है। आरोपित को थाने पर बैठा कर उनका सम्मान करने में जुटी है। मृतक अनुराग यादव के पिता रामजीत यादव अपने बेटियों के साथ डीएम एसपी से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए फफक-फफक कर रो पड़े। बोले अब तक की प्रशासन की कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है। बहनें बोली मेरे भाई की सरेआम गला काटकर हत्या कर दी गयी उसके बाद हत्यारे ने बड़े आराम से पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। उनका आरोप था कि बिना हथकड़ी के स्कोर्पियो गाड़ी में बैठाकर कोर्ट में आरोपी पेश किए गए। एक आरोपी राजकुमार है वह तरह-तरह की धमकियां देते हुए जले पर नमक छिड़क रहा है । मृतक अनुराग के पिता व बहनों की बात को गंभीरता से लेते हुए डीएम व एसपी ने कहा है कि मामले पर हम नजर बनाए हुए हैं हर एंगल से जांच की जा रही है शीघ्र से शीघ्र तीन दिवस के अंदर कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी, आप सभी को न्याय जरूर मिलेगा।
order priligy online usa So, instead, we settle on measuring triglyceride level
Disclosures of Potential Conflicts of Interest augmentin 875 mg Benzodiazepines eg, midazolam, lorazepam can also be used