पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन
आज दिनांक-12 जुलाई 2024 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, जौनपुर, ह्युमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया (HPPI) एवं कम्पोजिट विद्यालय सुरुवारपट्टी, सिकरारा ब्लाक, जौनपुर के संयुक्त तत्वावधान में वन महोत्सव

कार्यक्रम के तहत कम्पोजिट विद्यालय सुरुवारपट्टी, सिकरारा ब्लाक, जौनपुर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, जौनपुर के उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य डॉ0 विनोद कुमार शर्मा के दिशा निर्देशन एवं वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ0 रवीन्द्रनाथ के कुशल मार्गदर्शन में किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ ह्युमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया (HPPI), जौनपुर के टीम लीडर श्री नितिन कुमार मिश्रा एवं गगन चन्द्र गौतम के द्वारा बच्चों के साथ पौधे के महत्व के बारे में चर्चा करने, बच्चों के द्वारा नुक्कण नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ-साथ 100 पौधों के रोपण से किया गया और सभी लोगों ने पौधों को संरक्षित करने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर कम्पोजिट विद्यालय सुरुवारपट्टी, सिकरारा ब्लाक, जौनपुर के प्रधानाध्यापक श्री राजकुमार पांडे एवं समस्त शिक्षक गण तथा ह्युमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया (HPPI) के अनुराग सिंह एवं सुभाषचन्द्र ने भी पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बच्चों के साथ मिलकर पौधारोपण किया जिससे कि बच्चों में पौधों के प्रति अपनापन का भाव पैदा हो सके।
Post Views: 98