*बदलापुर सरोखनपुर स्थित फायर स्टेशन को मिला ढाई हजार क्षमता का मोटर फायर इंजन, तथा रेस्क्यू के लिए एंबुलेंस वाहन* 

*बदलापुर सरोखनपुर स्थित फायर स्टेशन को मिला ढाई हजार क्षमता का मोटर फायर इंजन, तथा रेस्क्यू के लिए एंबुलेंस वाहन*

*****************************

 

शिवपूजन मिश्रा

 

*संवाददाता – तीखी आवाज 24.com बदलापुर*

बदलापुर कस्बे के सरोखनपुर गांव मे स्थित फायर सर्विस स्टेशन की क्षमता को अब बढ़ाकर ढाई हजार क्षमता का एक मोटर फायर इंजन तथा ऑपरेशन रेस्क्यू हेतु एक वाहन एम्बुलेंस बदलापुर के विधायक श्री रमेश मिश्रा के वैदिक मंत्र व पूजन अर्चन के बाद विभाग को सुपुर्द कर दिया गया। इस सुविधा के मिल जाने से अब क्षेत्र में आगजनी की घटनाओं को कम समय में नियंत्रण किया जा सकेगा। मुख्य अग्निशमन अधिकारी “अखिलेश प्रताप सिंह” ने बताया कि इसके पूर्व यह फायर स्टेशन एक वाहन कैंपर के ही सहारे चलाया जा रहा था। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने फायर स्टेशन में अन्य सुविधाओं के लिए विधायक श्री रमेश मिश्रा से मांग की ,तथा नवनिर्मित भवन की फर्श की टूटने की शिकायत भी की। विधायक श्री मिश्र ने बताया कि वे आगजनी की घटनाओ के त्वरित नियंत्रण हेतु वे अपनी निधि से एक बोलेरो कैंपर और प्रदान करेंगे । जिससे विभाग को और बल मिलेगा।

4 thoughts on “*बदलापुर सरोखनपुर स्थित फायर स्टेशन को मिला ढाई हजार क्षमता का मोटर फायर इंजन, तथा रेस्क्यू के लिए एंबुलेंस वाहन* 

  1. 19 However, tetanus remains a pertinent concern throughout the developing world, with the World Health Organization reporting more than 15, 000 cases globally in 2018 alone buy generic priligy Preferably, the additional volume of sterile water is about 2 mL

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *