पत्रकार की हत्या करने वाले बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया :-
**************************************
तीखी आवाज़
संवाददाता- प्रेम शर्मा
शाहगंज- जौनपुर

जौनपुर पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश प्रिंस सिंह को एनकाउंटर में मार गिराया |वह पत्रकार की हत्या में वांटेड था |प्रिंस पर हत्या लूट और डकैती के 28 मुकदमे दर्ज थे |वएसपी डॉ अजय पाल शर्मा ने बताया कि मंगलवार रात पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश खेता सराय इलाके में है पुलिस ने जब चेकिंग शुरू की तो वहां दो लोग दिखाई दिए जब पुलिस रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी पुलिस उसे लेकर अस्पताल पहुंची तो डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया |लेकिन उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया| प्रिंस सिंह के ऊपर जौनपुर, आजमगढ़, अयोध्या एवं मुंबई में डकैती समेत कई शहरों में मुकदमे दर्ज थे| पुलिस को काफी दिनों से इसकी तलाश थी 23 दिन पहले पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी इस हत्याकांड को प्रिंस एवं उनके साथियों ने मिलकर अंजाम दिया था| एसपी डॉ अजय पाल शर्मा ने बताया कि प्रिंस सिंह सराय ख्वाजा थाना का हिस्ट्री सीटर बदमाश था| पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव हत्याकांड को इसी बदमाश ने अंजाम दिया था |इसके पास से बाइक समेत 9एम,एम असलहे भी बरामद हुए|
priligy and viagra Chattem Chemicals Inc
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.