*नशे में धुत युवक ने की लड़की से छेड़छाड़*
प्रेम शर्मा
शाहगंज रेलवे स्टेशन के पास एक गंभीर घटना सामने आई है |नशे में धुत एक युवक ने बंजारा बस्ती में घुसकर एक युवती से छेड़छाड़ की| यह घटना मंगलवार की रात करीब नौ बजे की है| एराकियाना मुहल्ले का रहने वाला युवक बंजारा बस्ती में घुस गया, वहां एक युवति अपने डेरे में सो रही थी| युवक ने युवती के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी| युवती ने जब विरोध किया तो युवक उसके साथ मारपीट करने लगा |पीड़िता के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी |इसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई |मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया| पुलिस मामले की जांच कर रही है|