*सड़क दुर्घटना में ऑटो चालक की हुई दर्दनाक मौत घर में मचा कोहराम*

*सड़क दुर्घटना में ऑटो चालक की हुई दर्दनाक मौत घर में मचा कोहराम*
====================

*अरुण कुमार जायसवाल*

*जिला संवाददाता जौनपुर, तीखी आवाज 24.com*

बक्सा थाना क्षेत्र के फ़तेहगंज बाजार के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सड़क पार कर रहे ऑटो चालक की दर्दनाक मौत हो गई। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया, आपको बता दें कि फ़तेहगंज बढ़ौना गांव निवासी सिपाही सरोज ऑटो चलाकर अपनी आजीविका चलाते थे। अपनी ऑटो पंचशील इंटर कालेज के समीप खड़ा कर घर जाने के लिये सड़क पार कर रहे थे तभी मछलीशहर की तरफ से तेज रफ्तार वाहनके चपेट में आ गए। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार से आ रही बुलेट मोटरसाइकिल से धक्का लगने से सिपाही सरोज गिरकर बुरी तरह घायल हो गए ,जिससे उनके शरीर में गंभीर चोटे आई, उपस्थित लोगों व परिजनों की मदद से जिन्हें जौनपुर जिले के एक निजी चिकित्सालय भिजवाया गया ,जहां डॉक्टरों ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया । डॉक्टरो के अनुसार उनके सिर व शरीर में गंभीर चोटे आई थी । वहीं परिजनों की लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है। मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था, पत्नी पूनम का रो -रो कर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे दो अनाथ बच्चे छोटू 6 वर्ष व एक 4 साल की बच्ची को छोड़ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *