*कड़ी सुरक्षा के बीच विकासखंड बदलापुर के विभिन्न क्षेत्रों में लोकसभा जौनपुर सीट का चुनाव सकुशल संपन्न*

*कड़ी सुरक्षा के बीच विकासखंड बदलापुर के विभिन्न क्षेत्रों में लोकसभा जौनपुर सीट का चुनाव सकुशल संपन्न*
====================
*शिवपूजन मिश्रा*

*संवाददाता -तीखी आवाज 24.com बदलापुर*

विकासखंड बदलापुर के विभिन्न क्षेत्रों में लोकसभा जौनपुर सीट का चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच सकुशल संपन्न हो गया. सुबह एक दो जगह पर बीएम खराबी के कारण से चुनाव में आधा घंटे देरी से शुरू हुआ ।पुलिस अधीक्षक जौनपुर व जिलाधिकारी जौनपुर के नेतृत्व में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे ।थाना ध्यक्ष सिगरामऊ तरुण श्रीवास्तव पूरे दलबल के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे और कर्मचारियों के लिए लंच पैकेट भी दे रहे थे। जागरूक मतदाता सुरक्षा नियमों तथा निर्वाचन अधिकारी जौनपुर के निर्देशों का पालन करते हुए मोबाइल इत्यादि समान बाहर ही रखकर अंदर जा रहे थे। चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिए ग्राम सभा के ग्राम प्रधान संजय सिंह, दिनेश मिश्रा, लाल देव यादव, अशोक सिंह, शीतला प्रसाद यादव, हुकम यादव, फारूक ,रवि मौर्य, द्वारा समुचित भोजन व नाश्ते की समुचित व्यवस्था की गई थी। वहीं विभिन्न पार्टियों से अपने भाग्य को आजमा रहे प्रत्याशियों की भाग्य का फैसला आज शाम 6 बजे ए .बी.एम .मशीनों में बंद हो गया। विभिन्न बूथो पर मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा:- महमूदपुर ग्राम पंचायत के जगदीशपुर बूथ संख्या 1 पर 50% ,जिसमें 65 प्रतिशत महिला और 35 प्रतिशत पुरुष रहे ,महदा बूथ संख्या 16 पर कुल मतदाता संख्या 1246 में 742 मत पड़े ,जो 59.55 प्रतिशत रहा ,तथा बूथ संख्या 17 पर 792 वोट पड़े जो 55.77 प्रतिशत रहा ,जमऊपट्टी बूथ संख्या 6 पर कुल वोटरों की संख्या 1301 जिसमें 730 मत पड़े ,वहीं बूथ संख्या 5 पर कुल मतदाताओं की संख्या 1152 जिसमें 611 मत पड़े ,फिरोजपुर बूथ संख्या 11 पर कुल मतों की संख्या 1025 जिसमें 515 वोट पड़े, फिरोजपुर बूथ संख्या 12 पर 511 वोट पड़े ,रामीपुर बूथ संख्या 73 पर मतदान का प्रतिशत 55 प्रतिशत रहा, दूधौड़ा में कुल मतों की संख्या 1120 जिसमें 696 वोट पड़े, वही मेढा ग्राम पंचायत में बूथ संख्या 8,9,10 पर कुल मतों की संख्या 3337 थी जिसमें कुल मिलाकर 1651 मत पड़े, जो 49.59 प्रतिशत रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *