*विभिन्न ग्राम पंचायतो में ए.डी.ओ.पंचायत बदलापुर की अध्यक्षता में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली*
====================
*शिवपूजन मिश्रा*
*संवाददाता तीखी आवाज 24.com बदलापुर*
विकासखंड बदलापुर अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्राम पंचायत में एक विशेष अभियान चलाकर ए.डी.ओ.पंचायत बदलापुर “राम अवध” की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत अधिकारी रंजीत सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी संतोष दुबे व श्रीपत मौर्य के नेतृत्व में, ग्राम प्रधान संजय सिंह. महमूदपुर, ग्राम प्रधान फारूक रतासी ,ग्राम प्रधान रवि मौर्य महदा की देखरेख में ग्राम सभा के अलग-अलग गांव में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। उक्त अधिकारियों द्वारा मतदाताओं को अपने वोट की कीमत को समझाते हुए मतदाताओं को जागरुक कर मतदान के लिए प्रेरित किया गया। तथा 25 में को आगामी लोकसभा चुनाव के पर्व में चढ़ बढ़कर हिस्सा लेने को कहा गया। ए.डी.ओ.पंचायत बदलापुर श्री राम अवध ने कहा कि आपका एक वोट देश के हित के लिए है आप उसका प्रयोग करके अपने राष्ट्र को सुदृढ़ और समृद्ध बना सकते हैं। इस मौके पर आंगनवाड़ी महिला मंडल कार्यकत्री पूर्णिमा शर्मा, तथा विभिन्न ग्राम सभाओं की आंगनबाड़ी कार्यकत्री ,ग्राम रोजगार सेवक, सफाई कर्मी सहित विभिन्न गांव के तमाम नर नारी मौजूद रहे। आपको बताते चलें कि इसी क्रम में जिले के आला अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी श्री साइ सीलम तेजा द्वारा भी कलेक्टर परिसर में मतदाताओं को जागरुक करते हुए एक अनूठी पहल का नमूना पेश करते हुए मतदाताओं को उदाहरण स्वरूप एक फलदार व छायादार वृक्ष देकर यह साबित किया था कि आपका एक वोट देश हित के लिए है. और यह छायादार व फलदार वृक्ष आपकी जीवन की रक्षा के लिए है।
*बेसू नदी के नाले में मिले लावारिस शव की हुई पहचान* तीखी आवाज़ रिपोर्टर- प्रेम शर्मा शाहगंज, जौनपुर जौनपुर खेतासराय जमदहां गांव स्थित बेसू नदी के नाले में मिले शव […]
शाहगंज पुलिस ने दो वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार :- —————————————————– तीखी आवाज़ क्राइम रिपोर्टर -प्रेम शर्मा शाहगंज -जौनपुर शाहगंज: पुलिस ने मडवा से दो वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया […]
भाजपा सदस्यता अभियान पर कार्यशाला का आयोजन जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुआ जौनपुर: जिले के सीहीपुर स्थित भाजपा कार्यालय पर सदस्यता अभियान को लेकर जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के अध्यक्षता मे […]