*ब्लॉक सभागार पट्टी में प्रतापगढ़ प्रेस क्लब के पदाधिकारी को पूर्व मंत्री ने दिलाई शपथ*
पट्टी। तहसील के प्रतापगढ़ प्रेस क्लब का चुनाव पूर्व में संपन्न हुआ था। जिसमें सात पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए थे। अध्यक्ष पद पर शिवाकांत पांडे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर आकाश तिवारी, महामंत्री के पद पर मानवेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष के पद पर अंकित पांडे, कोषाध्यक्ष के पद पर विजय पाठक, संगठन मंत्री के पद पर अंकित पाठक, प्रकाशन मंत्री के पद पर आनंद अंगद पांडे, चुने गए थे। पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने नव निर्वाचित पदाधिकारी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई इस दौरान प्रतापगढ़ प्रेस का के जिला अध्यक्ष आदित्य मिश्रा ने सभी पदाधिकारी को माला पहनकर प्रमाण पत्र वितरण किया।

एसडीएम ने दिलाई मतदान की शपथ
पट्टी। प्रतापगढ़ प्रेस क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद एसडीम पट्टी देश दीपक सिंह व क्षेत्राधिकार पट्टी आनंद राय ने उपस्थित पत्रकार व गणमान्य लोगों को आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदान करने की शपथ दिलाई इस दौरान उन्होंने पहले मतदान फिर जल पान का नारा भी चर्चा करने की अपील की।
priligy seratonin Without the hormone that was 3