प्रतापगढ़ जिले के ब्लॉक आसपुर देवसरा के अंतर्गत ग्राम सभा कादीपुर किलाई सराय भिखारी में स्थित मोती सिंह इंटर कॉलेज में *मतदाता जागरूकता अभियान*

का आयोजन मोती सिंह इंटर कॉलेज के प्रबंधक व प्रधान कादीपुर किलाई संतोष कुमार सिंह के द्वारा किया गया जिसके मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी पट्टी देस दीपक सिंह थे और विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोज कुमार राय तहसीलदार पट्टी ,
शालिकराम प्रजापति नोडल अधिकारी पट्टी विधानसभा और नायब तहसीलदार रामेश्वर तिवारी थे उपजिलाधिकारी पट्टी देश दीपक सिंह द्वारा बताया गया पूरे प्रतापगढ़ में सरकार द्वारा *मतदाता जागरूकता अभियान* चल रहा है चुनाव की इस महापर्व में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हो और शत प्रतिशत ओट डालने का प्रयास करें मतदान हमारा अधिकार है उसका प्रयोग शत प्रतिशत करें जिससे एक मजबूत भारत का निर्माण किया जा सके और बच्चों द्वारा रैली निकाली गई और गांव के मतदाताओं को जागृत किया गया आप लोग भी भारी संख्या में अपने मतदान का प्रयोग करें
और एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण करें और भारी संख्या में लोग उपस्थित है राम प्रकाश प्रजापति , यमुना प्रसाद शुक्ला (प्रधानाचार्य) वेद प्रकाश सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे सभी लोगो ने अपना और अपने परिवार का शत प्रतिशत ओट डालने की कसम खाई