*बक्सा थाने में कार्यरत सिपाही की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत*

*बक्सा थाने में कार्यरत सिपाही की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत*
====================

मृतक अरुण सिंह

संवाददाता तीखी आवाज, जौनपुर, मंगलवार ,4 अप्रैल, 2023:-

बक्सा :- बक्सा थाने में कार्यरत सिपाही की एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।
आपको बता दें कि थाने में कार्यरत सिपाही अरुण सिंह उम्र लगभग 25 वर्ष ,बक्सा थाना अंतर्गत कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर तैनात थे जो आज थाने के खराब टेबलेट को बनवाने के लिए नौपेडवा बाजार गए थे, वापस आते समय तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर से बचने के चक्कर में, बगल रखी बालू के ढेर से असंतुलित होकर गिर पड़े । लेकिन तब तक तेज रफ्तार से आ रहा ट्रैक्टर सिपाही के ऊपर से गुजर चुका था, जिससे 25 वर्षीय सिपाही अरुण सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही मौका पाकर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह पूरे दलबल के साथ के साथ पहुंचकर ट्रैक्टर व मृतक सिपाही के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गए हैं।

आपको यह भी बताते चलें कि बाराबंकी के ठठराही हैदरगढ़ निवासी 25 वर्षीय अरुण सिंह पुत्र अनिल सिंह दिसंबर 2019 से बक्शा थाने पर तैनात थे। मिली जानकारी के अनुसार अरुण सिंह की शादी पिछले वर्ष जून महीने में हुई थी, जो अपनी पत्नी एकता सिंह के साथ लकड़मंडी नौपेडवा बाजार के पास भाड़े का रूम लेकर रहते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *