*चुनाव आचार संहिता लगते ही हटे राजनैतिक होर्डिंग बैनर व पोस्टर*
अशोक कुमार वर्मा
*सुल्तानपुर लम्भुआ*
लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता लगने और चुनाव की तारीखें घोषित होने के साथ ही प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया। शनिवार को निर्वाचन आयोग की ओर से इसकी घोषणा किए जाने के बाद प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों से होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर आदि प्रचार सामग्रियों को हटवाना शुरू कर दिया। राजनीतिक दलों के बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स को हटाने के लिए सिरे से अभियान चलाया गया।
जिलाधिकारी के निर्देश पर लम्भुआ एसडीएम दीपक वर्मा,क्षेत्राधिकारी अब्दुस सलाम खान व
नायब तहसीलदार देवानंद तिवारी, लम्भुआ थाना प्रभारी निरीक्षक अखंड देव मिश्रा, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह प्रशासनिक टीम के साथ नगर पंचायत व ग्रामीण इलाकों सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लगे राजनीतिक दलों के बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स को हटवाये। इसके अलावा सरकारी कार्यालयों पर सरकार की उपलब्धियां बताने वाले कई बड़े-बड़े होर्डिंग्स भी उतार दिए गए। सभी प्रमुख चौराहों पर लगी प्रचार सामग्री को प्रशासन की मौजूदगी में हटाया गया।
