*विधायक श्री रमेश चंद्र मिश्रा के प्रयास से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत श्री कृष्णा नगर रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प व आधुनिकीकरण*
====================
*शिवपूजन मिश्रा*
*संवाददाता- तीखी आवाज ,24.बदलापुर ,जौनपुर*

बदलापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले श्री कृष्णा नगर रेलवे स्टेशन का क्षेत्र के यशस्वी विधायक श्री रमेश चंद्र मिश्रा के प्रयास से स्टेशन का आधुनिकीकरण व कायाकल्प किया जाएगा।
आपको बताते चलें कि उक्त कार्य के लिए श्री विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से उक्त स्टेशन के आधुनिकीकरण व कायाकल्प के लिए आग्रह किया था. जिसे माननीय रेल मंत्री द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत श्री कृष्णा नगर रेलवे स्टेशन का चयन कर लिया है। जिसका माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव द्वारा दिनांक 26 फरवरी 2024 को वर्चुअल माध्यम से उक्त स्टेशन का आधुनिकीकरण व कायाकल्प हेतु शिलान्यास किया जाएगा। इस कार्य से विधायक श्री रमेश चंद्र मिश्रा के कार्यों में एक अध्याय और जुड़ जाएगा।