*बक्सा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ में तेज रफ्तार बस कहर ,बाइक सवार दो युवकों को रौदा, दो की दर्दनाक मौत, एक की हालत गंभीर*
*************************
अरुण कुमार जायसवाल
*जिला ब्यूरो- तीखी आवाज 24.in जौनपुर*
बक्सा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ के पास फोरलेन पर तेज रफ्तार बस का कहर देखने को मिला, जहां तेज रफ्तार बस की चपेट में आ जाने से2 बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई तथा एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। घायल तीसरे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। आपको बता दें कि बाइक सवार तीनों युवक कुल्हनामऊ फोरलेन पर हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल के सामने जैसे ही पहुंचे ही थे कि वाराणसी की तरफ़ जा रही तेज़ रफ़्तार बस ने बाइक में जोर दार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बस के नीचे जाकर फस गई। बाइक पर सवार तीनों युवकों में ऋषभ उपाध्याय (25) पुत्र स्व. अशोक उपाध्याय और अनुराग उपाध्याय (28) पुत्र रामअनुज निवासी करौंदा अमरगढ़ की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक युवक निन्हू उम्र लगभग (22) वर्ष पुत्र स्व. माताफेर बुरी तरह घायल हो गए। उपस्थित लोगों की मदद से एंबुलेंस के सहारे तीनों घायल युवकों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उक्त दोनों युवकों को देखते ही मृत घोषित कर दिया तथा घायल नींन्हु की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।