*प्रतापगढ़ के पूर्वी अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह द्वारा थाना आसपुर देवसरा में बांटा गया कंबल*

प्रतापगढ़ जिले के थाना आसपुर देवसरा

में पूर्वी अपर पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ दुर्गेश कुमार सिंह व थाना अध्यक्ष आसपुर देवसरा संतोष कुमार सिंह के द्वारा ग्राम प्रहरियों और चौकीदारों को शीत ऋतु में ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरण किया गया और उनके लिए मिष्ठान की भी व्यवस्था की गई थी और अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह द्वारा ग्राम प्रहरियों को सतर्क एवं सजग रहने हेतु बताया गया की इस ठंड के मौसम में किस प्रकार अपने आप को सुरक्षित रखते हुए अपने कर्तव्य को पूरा करना है और अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए !

3 thoughts on “*प्रतापगढ़ के पूर्वी अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह द्वारा थाना आसपुर देवसरा में बांटा गया कंबल*

  1. In 2005, Teva opened a new, state of the art pharmaceutical manufacturing plant in Har Hotzvim, a technology park in Jerusalem priligy pills Despite not reaching adequate concentrations in the brain, doxycycline can penetrate the prostate glands to treat infections there as well as penetrate cells to kill intracellular parasites

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *