*निपुण भारत मिशन के अंतर्गत चार दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण हुआ समाप्त*
====================
*शिवपूजन मिश्रा*
*संवाददाता- तीखी आवाज 24.बदलापुर*
बदलापुर

बी. आर. सी. बदलापुर पर निपुण भारत मिशन के अंतर्गत भाषा और गणित विषय का प्रशिक्षण खंड शिक्षा अधिकारी शशांक कुमार सिंह के कुशल मार्ग दर्शन में पूरे उत्साह के साथ संपन्न हुआ।

यह प्रशिक्षण 20 दिसंबर 2023 से प्रारंभ होकर 9 फरवरी 2024 को पूरा हुआ।इसमें कुल 604 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।सभी शिक्षक प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाने वाले थे।पूरा प्रशिक्षण 6 फेरों (12 बैचों) में हुआ।इस प्रशिक्षण में ए. आर. पी. राजभारत मिश्र,उमेश चंद्र दूबे,डाक्टर ओम प्रकाश गुप्ता,डाक्टर राकेश कुमार पाल एवं कैलाश नाथ रजक संदर्भदाता के रूप में सभी शिक्षकों को गणित और भाषा विषय में सरल से सरल

तरीकों,नवाचारों,गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षित किया।प्रशिक्षित शिक्षक अपने विद्यालयों में बच्चों को निपुण बनाएंगे।इस प्रशिक्षण में पहली बार शिक्षकों को पैसा सीधे खाते में भेजा जाएगा।जिससे पूरी पारदर्शिता बनी रहे।इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बच्चों को भाषा और गणित विषय को रोचक बनाने के लिए संदर्शिका का प्रयोग करना एवं फाइव प्वाइंट टूल किट को क्लास रूम में लागू करना है।इस अवसर पर डाक्टर ज्योति मिश्र,कंचन लता मिश्र,गीता जायसवाल,नमिता मिश्र,अच्छेलाल यादव,राजीव कुमार पांडे,अरविंद कुमार यादव,आकाश सिंह सुबास गुप्ता,संजय पाल आदि लोग उपस्थित रहे।
Post Views: 210