कार की चपेट में आने से बाइक सवार अध्यापक की हुई दर्दनाक मौत :-
——————————————————
तीखी आवाज़
संवाददाता -प्रेम शर्मा
शाहगंज -जौनपुर

शाहगंज: अयोध्या मार्ग पर पब्लिक इंटर कालेज के पास तेज रफ्तार एक्सयूवी कार ने बाइक सवार अध्यापक बृजभान यादव (40 )वर्ष को अपनी चपेट में ले लिया हादसे में अध्यापक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई| घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | पुलिस ने चालक को हिरासत में लेते हुए कार को कब्जे में कर लिया है|
आपको बता दें कि जनपद आजमगढ़ के दीदारगंज थाना अंतर्गत बूढ़ापुर निवासी बृजभान यादव(40)वर्ष पुत्र पारसनाथ यादव आजमगढ़ जिले के ओरिल गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक थे वह बृहस्पतिवार की शाम अपनी बाइक पर सवार होकर करीब 5:00 बजे शाहगंज से अपने घर लौट रहे थे | अयोध्या मार्ग पर पब्लिक इंटर कॉलेज के पास पीछे से आई कार ने अपनी चपेट में ले लिया हादसे में मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई |घटना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया| जेब से मिली डायरी एवं मोबाइल के आधार पर पहचान होने के बाद पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी |खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया |रोते-बिलखते परिजन एवं संबंधी कोतवाली पहुंचे| पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|