युवक ने जबरन युवती को खिलाया जहर :-
—————————————————–
तीखी आवाज़
संवाददाता -प्रेम शर्मा
शाहगंज -जौनपुर
शाहगंज :खुटहन थाना क्षेत्र के गभिरन गांव में ननिहाल में रह रहे युवक पर एक युवती को जबरन जहरीला पदार्थ खिलाए जाने का आरोप युवती की मां ने लगाया है हालत खराब होने पर युवती का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है |गांव निवासी नाहिद परवीन पत्नी इरशाद अहमद ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बक्सा थाना क्षेत्र के रन्नो गांव निवासी दानिश का गभिरन गांव में ननिहाल है वह अक्सर उसके घर आता जाता रहता था बीते 3 जनवरी को दानिश उनके घर में घुसकर भीतर कमरे में बैठी अफ़रीना निशा को जबरन जहरीला पदार्थ खिला दिया |पुत्री के शोर मचाने पर वह घर के भीतर पहुंची तो दानिश पीछे के दरवाजे से भाग गया |जहर के असर के चलते वह घटना के बाद से बेहोश चल रही है| और उसका उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है तहरीर मिलने के बाद पुलिस कार्यवाही में जुटी हुई है|