कल जौनपुर में आयेंगे प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह
जौनपुर : भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी आमोद सिंह ने बताया कि कल दिनांक 24 दिसम्बर को जौनपुर में उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार और जौनपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह आयेंगे। उन्होंने आगे बताया कि सिकरारा ब्लाक में पहले भारत संकल्प यात्रा में भाग लेंगे जिसमें भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के साथ राज्य सभा सांसद सीमा द्विवेदी और विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंशु भी रहेंगे। उसके पश्चात सीहीपुर स्थित जिला कार्pयालय पर संगठन कि आवश्यक बैठक लेगे।