*तीखी आवाज के खबर का हुआ असर लम्भुआ कोतवाली में बनरहे विवेचना कच्छ का हो रहा दुरुस्तीकरण*

*तीखी आवाज के खबर का हुआ असर लम्भुआ कोतवाली में बनरहे विवेचना कच्छ का हो रहा दुरुस्तीकरण*

 

अशोक कुमार वर्मा लम्भुआ सुल्तानपुर

विवेचक कक्ष जो निर्मलाधीन अवस्था में है पिलर को पुनः तोड़कर दोबारा से बनाया जाना सुनिश्चित हो गया है और ईंट भी काफी सुधार की आ गई है सीमेंट और मोरंग की गुणवत्ता भी सुधर गई है अब यह प्रतीत होता है कहीं चौथा स्तम्भ देख रहा है वहीं पूर्व में बगल बने हुए उपनिरीक्षक आवास की भी स्थिति बहुत अच्छी नहीं है यदि जिम्मेदार लोगों ने ध्यान नहीं दिया तो बिल्डिंग की मियाद मात्र 10 साल से 15 साल होगी। इसी बीच यदि कोई जोर का झटका भूकंप का आया तो काफी बिल्डिंग धरासाही हो सकती हैं आम जनमानस के साथ-साथ सभी के हितों का ध्यान रखना अति आवश्यक होगा।

2 thoughts on “*तीखी आवाज के खबर का हुआ असर लम्भुआ कोतवाली में बनरहे विवेचना कच्छ का हो रहा दुरुस्तीकरण*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *