बड़े हर्ष और उल्लास के साथ आदि शक्ति देवी कि की गई विदाई
कोइरीपुर, चांदा…. आपको बताते चलें नगर पंचायत कोइरीपुर में दशहरा पर्व पर बड़े हर्ष और उल्लास के साथ आदि शक्ति देवी कि की गई विदाई भक्तो ने झूम कर लगाए जयकारे डीजे तासे के साथ झूमते हुए माता के भक्तो ने की माता की विदाई , विदाई समारोह में भक्तो के आंखो से बही अश्रु की धारा पूरा व्यापारी समाज दुकानों को बंद करके माता जी के सोभा यात्रा में हुए शामिल साथ ही साथ नगर अध्यक्ष कासिम राइन जी भी रहे साथ,
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात चौकी प्रभारी महोदय जी ने अपनी मेहनत और लगन से पूरी नवरात्रि को शान्ति प्रिय ढंग से पूर्ण कराया उनके इस निष्ठा पूर्वक निभाए गए दायित्व को सराहते हुए तीखी आवाज न्यूज़ चैनल उनका आभार प्रकट करता है ।।
जिला संवाददाता शुभम् कौशल