*पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन माता मैहर माता पूजा समिति के द्वारा*
अशोक कुमार वर्मा
*लम्भुआ सुल्तानपुर*
नवरात्रि के पावन अवसर पर मैहर माता पूजा समिति लम्भुआ द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ एवं सक्रिय पत्रकारों को सम्मानित कर उनकी सेवाओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
समिति के पदाधिकारियों ने पत्रकारों को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए उनकी भूमिका की सराहना की समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ माता रानी की आरती व प्रसाद वितरण भी हुआ।
स्थानीय जनता ने आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की। यह कार्यक्रम सामाजिक सौहार्द और पत्रकारिता के सम्मान का प्रतीक बना इस मौके पर पूजा समिति के सदासुख अग्रहरि,सतीश बरनवाल,विजय
जायसवाल,अनिल बरनवाल,राजू यादव, रेखा बरनवाल ने समस्त पत्रकारों को टीका लगाते हुए सहयोग में समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे
वहीं पुलिस की महिला विंग से शैल कुमारी, आरजू सिंह, वा आरक्षी स्नोद वा उपनिरीक्षक राय के साथ-साथ सहयोग में अन्य पुलिसकर्मी भी रहे महिला विंग ने दुर दराज, से आई हुई
महिलाओं,वच्चियों का भी स्वागत किया और आपात स्थिति में 1090, 1076,112 के विषय में भी आपात स्थिति में चल रहे अभियान महिला सशक्तिकरण की भी विशेष जानकारियां दी।
