जय मां अम्बे पूजा समिति बैंक ऑफ बड़ौदा वाली गली पंतनगर नगर पंचायत कोइरीपुर में सजा भव्य पंडाल

जय मां अम्बे पूजा समिति बैंक ऑफ बड़ौदा वाली गली पंतनगर नगर पंचायत कोइरीपुर में सजा भव्य पंडाल

कोइरीपुर, चांदा….

अपको बताते चले नवरात्रि के पावन बेला में जहा पूरा प्रदेश माता का जगराता और भव्य पंडाल का आयोजन कर रहा है ,वही नगर पंचायत कोइरीपुर के वार्ड पंतनगर में जय मां अम्बे पूजा समिति ने भी एक भव्य पंडाल का आयोजन किया ।

जिसकी शोभा अवर्णीय है।
माता की अनुपम छवि मनमोहक दृश्य को देख कर हृदय आनंदित हो गया ।

समिति संस्थापक गंगाराम (काका), अजय बरनवाल,
आयोजक कार्यकर्ता के पद पर पीयूष तिवारी, सूरज अग्रहरी, विकास,शुभम्,राहुल, पवन,अनमोल, अमित जायसवाल, जगन्नाथ अग्रहरी आदि आयोजक मंडली

जिला संवाददाता शुभम् कौशल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *