*बहरीपुर निवासी रुचि पांडे का यूपीएससी सीएमएस में आया 90 वा रैंक परिजनों में खुशी की लहर*

*बहरीपुर निवासी रुचि पांडे का यूपीएससी सीएमएस में आया 90 वा रैंक परिजनों में खुशी की लहर*
====================
*शिव पूजन मिश्रा*
संवाददाता :- *तीखी आवाज बदलापुर*

विकासखंड बदलापुर अंतर्गत आने वाले बहरीपुर ग्राम पंचायत निवासी रुचि पांडे का यूपीएससी सीएमएस में 90 वां रैंक आने से परिजनों मे खुशी की लहर दौड़ गई।
आपको बता दें कि डॉ रुचि पांडे पुत्री बद्री प्रसाद पांडे पौत्री स्वर्गीय हौसला प्रसाद पांडे पूर्व वाइस प्रिंसिपल रवनिया सुल्तानपुर का (यूपीएससी सीएमएस) संघ लोक सेवा आयोग में 90 वां रैंक आने से परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई रुचि पांडे की सारी शिक्षा दीक्षा इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से हुई वहीं रहकर उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी. डॉ रुचि पांडे शुरू से ही कुशाग्र बुद्धि और कुछ कर दिखाने का जज्बा रखती थी. उनकी इस कामयाबी से परिजनों सहित क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है । डॉ रुचि पांडे के परिवार में शिक्षा का महत्व शुरू से ही रहा है। स्वर्गीय बाबा हौसला प्रसाद पांडे रवनिया सुल्तानपुर इंटर कॉलेज में वाइस प्रिंसिपल के पद पर काफी दिनों तक सेवाएं दे चुके हैं. जो इतिहास के प्रखर ज्ञाता भी थे। डॉ रुचि पांडे ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने स्वर्गीय बाबा सहित समस्त गुरुजनों को दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *