*भारतीय किसान यूनियन हिंद गुट का अनावरत धरना प्रदर्शन*
अशोक वर्मा(लम्भुआ) सुल्तानपुर

लम्भुआ पुरानी तहसील में आज 5 वे दिन भी जारी विभिन्न किसान समस्याओं और दलित किसान भरत हरिजन निवासी ग्राम भरसारे के खाते से धोखाधड़ी कर 20 लाख रुपए निकालने के विषय में मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन पे दि.05/08/23 से बैठे किसानों द्वारा नायब तहसीलदार लम्भुआ को उपजिलाधिकारी लम्भुआ को संबोधित विभिन्न समस्याओं पे ज्ञापन सौपा गया इस धरने को संबोधित करते हुवे जिला सचिव सुलतानपुर धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा शासन प्रशासन यदि किसान समस्याओं के निस्तारण को समय रहते संतोष जनक निवारण नही किया गया तो किसानों को चाहे चक्का जाम करना पड़ेगा या तो फिर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के कार्यालय के लिए यात्रा प्रारंभ करनी पड़ेगी तहसील अध्यक्ष लम्भुआ कृष्ण कुमार ने धरने को संबोधित करते हुवे कहा की आज हमे 5 दिन हो गए धरने पे बैठे हुवे किंतु समस्याओं के निस्तारण में अधिकारी तनिक भी रुचि नहीं ले रहे है जबकि मुख्य मंत्री जी द्वारा बार बार अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया जा रहा है की जनसमस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पे हो यदि अधिकारी जनसमस्याओं के निस्तारण में हीलाहवाली करते है तो किसानों को बाध्य होकर बड़े आंदोलन का निर्णय लेना पड़ेगा जिसके लिए शासन प्रशासन जबाव देह होगा इस मौके पे मौजूद रहे प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्रभात कुमार सिंह ,तहसील महासचिव लम्भुआ शाहिद अली खान,तहसील सचिव विपिन सिंह,नंद लाल चौरसिया,भरत कुमार, अभिषेक सिंह,दिनेश गुप्ता रामबरन चौरसिया, रामबहाल,इदु खान,राम किशोर,अली हसन, इस्तियाक खान,सूबेदार वर्मा, सत्यनारायण ,सुजीत निषाद, सुब रात्रि, मोर्गन रजक,पिंकी ,उर्मिला, दुर्गावती ,फूल कुमारी, जयंत्री प्रसाद यादव, राम किशोर वर्मा,अरुण कुमार आदि किसान मौजूद रहे!
Future directions in early detection priligy and cialis together
The weighted Cox models were stratified by chemotherapy use cytotec medicine where to buy com 20 E2 AD 90 20Piyasadaki 20En 20Iyi 20Viagra 20 2020 20Mg 20Viagra piyasadaki en iyi viagra MMA was formed in January 2003 after Burkhardt s Rail WorldInc acquired the assets of the bankrupt Bangor AroostookRailroad to build the base of a regional line to deliver papergoods, construction materials and energy products